इंश्योरेंस को बनाएं अपने स्मार्टफोन की सबसे अहम एसेसरी, इससे सुरक्षित रहेगा आपका मोबाइल

भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में से एक है। भारतीय स्मार्टफोन खरीदने के साथ-साथ इसकी एसेसरीज पर भी जमकर खर्च करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 तक मोबाइल फोन एसेसरीज का मार्केट 25 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। यानी इसमें प्रति वर्ग 10% से ज्यादा की ग्रोथ होगी। युवा इस तरह के प्रोडक्ट के सबसे बड़े ग्राहक वर्ग होते हैं। वे अपने फोन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उसे स्टाइलिश भी बनाना चाहते हैं। इन एसेसरीज में मोबाइल कवर, स्क्रीन गार्ड आदि का योगदान बड़ा है। हालांकि, एक एसेसरी ऐसी है जिस पर लोगों का अभी खास ध्यान नहीं है। जबकि, मोबाइल प्रोटेक्शन के लिए वह काफी जरूरी है। वह एसेसरी है मोबाइल इंश्योरेंस। कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म काफी कम कीमत पर मोबाइल इंश्योरेंस पॉलिसी बेच रही है। इसमें मोबाइल खोना, चोरी हो जाना, स्क्रीन डैमैज, वाटर डैमेज आदि कवर होते हैं। हालांकि, इसके अलावा कई ऐसी पॉलिसी है जो आपके स्मार्टफोन की सुरक्षा में काफी इजाफा करते हैं।


ये पॉलिसी आएंगी आपके काम




  1.  






  1. एक्सटेंडेड वारंटी पॉलिसी


     


    ज्यादातर मैन्युफैक्चरर्स मोबाइल के साथ एक साल की वारंटी देते हैं। एक्सटेंडेड वारंटी पॉलिसी लेने पर यह अवधि तीन साल की हो सकती है। एक साल बाद वारंटी से जुड़ी समस्या आने पर यह पॉलिसी काफी मददगार होती है।



    • भारत में बजट स्मार्टफोन की बिक्री ज्यादा होती है। यह पॉलिसी लेने पर ग्राहक आश्वस्त हो सकते हैं कि मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कोई समस्या होने पर उन्हें दिक्कत न हो। हालांकि, इस पॉलिसी में चोरी, ठगी या एक्सीडेंटल फिजिकल डैमेज शामिल नहीं होते हैं। यह सिर्फ मैन्युफैक्चरर्स वारंटी का विस्तार होता है।


     




  2. व्यक्तिगत साइबर इंश्योरेंस


     


    पहले जेब कटने और पर्स चोरी हो जाने का डर सबसे ज्यादा रहता था। लेकिन, अब सोशल मीडिया अकाउंट में सेंघ मारी, आइडेंटिटी चोरी, बैंक डिटेल्स की चोरी ज्यादा बड़े खतरे हैं। साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी ऐसी किसी घटना से आपको बचाती है।


     




  3. अपने फोन को होम इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल करवाना


     


    हर किसी को अपने घर और घर में मौजूद सामान का इंश्योरेंस करवाना चाहिए। अब हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मौजूदगी से इसकी जरूरत और भी ज्यादा हो गई है। कई बार घर में मौजूद सामानों की कीमत घर से भी ज्यादा होती है।



    • अच्छी होम इंश्योरेंस पॉलिसी में मोबाइल को कवर करवाने का विकल्प भी दिया जाता है। इसके तहत मोबाइल को हर तरह का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें चोरी, ठगी, एक्सीडेंटल डैमेज आदि भी शामिल होते हैं।

    • जनरल इंश्योरेंस से कई तरह का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें स्वास्थ्य, घर, मोटर इंश्योरेंस आदि शामिल होते हैं। पर्याप्त इंश्योरेंस होना निवेश के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।

    • इंश्योरेंस इंडस्ट्री चाहती है कि युवा इसको लेकर जागरूक बनें और अपने कीमती सामानों के लिए पर्याप्त इंश्योरेंस रखें। युवाओं के लिए मोबाइल इंश्योरेंस लेना इस दिशा में अच्छी शुरुआत कही जा सकती है।

    • मोबाइल खोने से वित्तीय नुकसान होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण डेटा भी गलत हाथों में जाने का खतरा रहता है।

    • मोबाइल खराब होने पर आपको ऐसी स्थिति में भी फिर से इसकी खरीदारी करनी पड़ जाती है जब आपके पास पर्याप्त पैसे न होंगे। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए मोबाइल इंश्योरेंस के विकल्प तलाशना जरूरी है।