भारतीय रेलवे दक्षिण भारत में 'गोल्डन चैरियेत ट्रेन" चलाएगा। इसे आईआरसीटीसी और कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलपर कॉर्पोरेशन (KSTDC) के बीच हुए समझौत के तहत इस ट्रेन को चलाया जाएगा। 'गोल्डन चैरियेत ट्रेन" के जरिए गोवा से लेकर बांदीपुर, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, बीजापुर जैसी जगहों की सैर कराई जाएगी। मार्च 2020 से इस ट्रेन की शुरुआत होगा। इसका किराया अभी तय नहीं किया गया है।
मिलेंगी ये सुविधाएं
18 कोच की इस ट्रेन में 44 गेस्ट रूम होंगे जिनमें 84 लोग यात्रा कर सकेंगे। ये भारत की सबसे लग्ज़री रेलगाड़ियों में से एक होगी। ये ट्रेन इतिहास, संस्कृति और वाइल्ड लाइफ से जुड़े दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराएगी।
चलाई जा रही है पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन
राजस्थान को रिप्रजेंट करने के लिए हैरिटेज ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन चलाई जाती है। सितंबर से अप्रैल तक चलने वाली इंडिया की लग्जरी ट्रेन के लिए प्रति व्यक्ति एक रात का किराया 650 डॉलर यानी करीब 43,000 रुपए है। इसमें यात्रियों को शाही सुविधाएं दी जाती हैं।