एजुकेशन डेस्क. मध्यप्रदेश परिवहन विभाग कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के 280 खाली पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है। इसके अंतर्गत कॉन्स्टेबल के 36 और ड्राइवरों के 29 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
इसके अलावा असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (ATSI) के 18 पदों पर mppsc से होने वाली परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। बचे हुए टीएसआई के 15 फीसदी पदों पर प्रमोशन व 20 फीसदी पर विभागीय सीमित परीक्षा से भर्ती की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया भी जारी है।
एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एमएस सिकरवार का कहना है कि, राज्य सरकार को सभी खाली पदों की जानकारी दे दी गई है। इनमें से जो पद सीधी भर्ती से भरे जाना हैं, उनकी एजेंसी भी सरकार ही तय करेगी और सरकार की मंजूरी मिलते ही इसकी प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।
इस तरह भरे जाएंगे पद: आरटीआई, आरटीआई एमवीआई, टीएसआई एमवीएसआई के पदों को पीएससी व प्रमोशन से भरा जाएगा। इसी तरह आरटीआई, एमवीआई व टीएसआई एमवीएसआई के पद प्रमोशन से भरे जाएंगे। एटीएसआई के पद पीएससी से भरे जाएंगें।
इन पदों पर की जाएगी सीधी भर्ती
पद का नाम | सेंक्शन | वर्तमान में खाली पद | पदस्थ |
कॉन्स्टेबल | 342 | 306 | 36 |
ड्राइवर | 38 | 09 | 29 |